जामुड़िया में ट्रेड लाइसेंस कैंप में बने 300 लाइसेंस, 8 लाख की आय निगम को
बंगाल मिरर, जामुड़िया ः आसनसोल म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा आयोजित विभिन्न चैंबरों में ट्रेड लाइसेंस बनवाने का जो शिविर का आयोजन किया गया था उसका आज अंतिम दिन था। जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज की सहायता से जामुड़िया चैम्बर में भी शिविर लगाया गया था और इस शिविर के द्वारा जामुड़िया बाजार, श्रीपुर बाजार, शिवडांगा, निंघा, बोगरा, चांदा, नंदी, शिवपुर आदि अन्य कई जगह के व्यवसाइयों ने लाभ उठाया। चैम्बर सदस्यों और ट्रेड लाइसेंस के आवेदकों ने कॉर्पोरेशन के एक नम्बर बोरो के अधिकारियों की काफी प्रशंशा की और कहा कि इतने सुलझे हुए और मदद करने वाले अगर लोग कार्य करेंगे तो कार्य अपने आप ही होगा।
इस शिविर में कॉर्पोरेशन के लखिन्दर कोड़ा, बेनी माधव चटर्जी, बप्पा बादयकर, झिलिक चटर्जी, सागर प्रसाद ने काफी सहायता की और लोगों को ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया। चैम्बर में शिविर के आखिरी दिन चैम्बर सचिव अजय कुमार खैतान ने बताया के गत वर्ष यह के लगभग सभी व्यावसाईयों और कारखाना प्रबंधको ने अपना अपना ट्रेड लाइसेंस तीन साल तक के लिए बना लिया था इसके बावजूद भी लगभग 300 लोगों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन किया और कॉर्पोरेशन को लगभग 8 लाख रुपये का राजस्व की प्राप्ति हुई। समापन के मौके पर प्रदीप कुमार टिबरेवाल, उज्ज्वल सरकार, जयप्रकाश डोकनिया एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। समापन के मौके पर सभी को जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज की तरफ से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।