ASANSOLKULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

डिसरगढ़ में श्रीकृष्ण की छठियारी मनाई गई

बंगाल मिरर, डिसरगढ: कुल्टी के डिसरगढ़ बाजार अंचल में ठाकुरबाड़ी मंदिर समिति की ओर से कोरो ना संकट के बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं भगवान श्री कृष्ण की छठियारी मनाई गई। इसमें उत्साह के साथ सीमित संख्या में भक्त शामिल हुए ।पूजा अर्चना की गई । हालांकि कोरोना संकट के कारण यहां इस बार भव्य रुप से आयोजन नहीं हो पाया। इसे लेकर आयोजको में थोड़ी मायूसी देखी गई। आयोजन कमेटी की ओर से बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं छठियारी का आयोजन धूमधाम से होता है । इस बार कोरोना संकट के कारण यहां भव्य आयोजन नहीं हो पाया,श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।

Leave a Reply