मंत्री ने किया पाइपलाइन का उद्घाटन कहा 16 से लक्ष्मी भंडार के लिए करें आवेदन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 20 गोपालपुर क्षेत्र में शनिवार को पानी पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया। राज्य के विधि, न्याय एवं पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर पाइपलाइन कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री घटक ने बताया कि साल 2011 के पूर्व जब यह क्षेत्र बामपंथी दलों द्वारा संचालित निगम बोर्ड के अंतर्गत था तो खूब उपेक्षित रहा किन्तु तृणमूल सरकार आने के बाद से ही क्षेत्र में कच्चे रास्तों का पक्कीकरण किया गया एवं विकास की कई योजनाओं को लागु किया गया।
उन्होंने कहा कि पाइपलाइन का पूजन आज हुआ है और जल्दी की पाइप बिछने के बाद लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा करीब 65 योजनाओं के माध्यम से पूरे पश्चिम बंगाल में विकास की बयार लायी गयी है। मौजूदा समय में महिलाओं के लिए नयी योजना लक्ष्मी भंडार नाम से लायी गयी है जिसका फॉर्म 16 अगस्त से भरवाया जायेगा। उक्त योजना में सामान्य वर्ग की गृहणी को मासिक 500 रूपया और बीपीएल को 1000 रुपये दिए जायेंगे। श्री घटक ने कहा कि तृणमूल सरकार लोगों के विकास को लेकर कोई समझौता नहीं करती इसलिए आज पूरे देश में ममता बनर्जी को लोग चाहते हैं।