वैक्सीन न मिलने पर लोगों का हंगामा, सोशल मीडिया पर संदेश पाकर पहुंचे लोग
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर : शनिवार सुबह से ही पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। अचानक अस्पताल अधिकारियों ने सुबह घोषणा की कि आज पर्याप्त वैक्सीन नहीं हैं। इसलिए टीका नहीं दिया जाएगा जिसके बाद लोग हंगामा करने लगे। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आखिरकार स्थिति को संभालने के लिए सलानपुर थाना पुलिस पहुंची। रूपनारायणपुर फांड़ी की पुलिस भी आई।




लोगों को समझाया, आज कोई वैक्सीन देने का फैसला नहीं हुआ। अगले चरण में पंचायत के माध्यम से सूची बनाकर वैक्सीन दी जाएगी। इस संदर्भ में रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत सदस्य सुजीत दस्तीदार ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार किया गया कि आज सभी का टीकाकरण किया जाएगा लेकिन आज केवल 200 लोगों को ही टीका लगाया जाना था.आखिर में आज का टीका देने का फैसला रद्द कर दिया गया।उन्हें बताया गया कि आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत के माध्यम से सूची बनाकर सूची दी जाएगी।