Asansol चैंबर में मना 75 वां स्वतंत्रता दिवस
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स में 75 वां स्वतंत्रता दिवस काफी उत्साह के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया । उसके बाद राष्ट्रगान के साथ अध्यक्ष एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने सदस्यों को सम्बोधित किया । उसके बाद लोगों के बीच मिठाई वितरण कर लगभग 500 लोगों के बीच कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करते हुए मास्क वितरण किया गया । इस पहल को लोगों से काफी सराहना मिल रही है ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/08/img-20210815-wa0209994253681479107723-500x237.jpg)