Payel Peace Foundation द्वारा जश्न ए आजादी का आयोजन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । इसी क्रम में आज बर्नपुर मे पाएल पीस फाउंडेशन की तरफ से भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । पायल पीस फाउंडेशन के प्रमुख सैय्यद इम्तियाज ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पायल पीस फाउंडेशन की तरफ से सैय्यद इम्तियाज एवं सैयद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सभी को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और संगठन के सभी सदस्यों ने राष्ट्रगीत गाया। मौके पर फाउंडेशन के तमाम सदस्य मौजूद थे।