Bihar-Up-Jharkhand

हमें यूं ही आजादी नहीं मिली, हमने छीन के लिया है : विशाल यादव

झारखंड मिरर, जामताड़ा : इन्द्र कुमार : जिले के नाला प्रखंड अंतर्गत खैरा पुस्तकालय मे रविवार को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आन, बान, शान के साथ झंडोत्तोलन किया गया ।पुस्तकालय मे झंडोत्तोलन के लिए सुबह से ही काफी चहल-पहल देखी गई ।पुस्तकालय को पुस्तकालय कमिटी के द्वारा अच्छी तरह से सजाया गया था ।सुबह लगभग आठ बजे पुस्तकालय के अध्यक्ष गौर चंद्र यादव ने झंडोत्तोलन किया ।इस अवसर पर आजादी के दिवानो की बारी बारी से वर्णन किया गया ।

मौके पर पुस्तकालय कमिटी के द्वारा बच्चो के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे नीतू कुमारी सबसे लंबी भाषण देकर प्रथम स्थान हासिल किया ।वही द्वितीय स्थान पर रहे विशाल यादव ने आजादी कब कैसे और बलिदान की गाथा को सिलसिलेवार ढंग से निडरता के साथ  बेहतरीन भाषण देते हुए कहा कि आजादी हमे यू ही नही मिली है हमने छीन के लिया है ।आजादी के लिए कितनो मां की गोद सुनी हुई, कितनो बहनो भाई के कलाई मे राखी बांधने के लिए तरसे, कितनो औरते विधवा हुई,भारत के लाल ने हंसते हंसते फांसी के फंदे को गले लगाया, तब जाकर आजादी मिली ।वही सुहाना खातुन को तृतीय स्थान मिला ।तीनो विजेता को कमिटी के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

वही शेष विजेताओ विष्णु यादव, रोशनी खातुन,पांडव यादव, कोशिक यादव  आदि को कलम एवं डायरी देकर पुरस्कृत किया गया ।मौके पर मुखिया आलोकी सोरेन, पंचायत सचिव रविंद्र सिंह, पुस्तकालय के प्रभारी शिक्षक पवीर मंडल, मध्य विद्यालय खैरा के प्रधानाध्यापक विजय नंदी ,किस्मत अली, प्रिय रंजन, शफीक अंसारी,राजकुमार यादव,जयकिशन यादव, हब्बीबुल्ला अंसारी, सुभाष यादव, रूद्र प्रताप सिंह, निमाई सिंह, नरसिंह चौधरी सहित कई अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *