Breaking : TMC जिलाध्यक्ष बने बिधान, Chairman उज्जवल, INTTUC अभिजीत, दासू नगरनिगम संयोजक
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के बहुप्रतीक्षित सांगठनिक बदलाव का ऐलान कर दिया गया है। युवाओं पर पार्टी ने दारोमदार सौंपा है। कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी को टीएमसी पश्चिम बर्द्धमान जिला चेयरमैन बनाया गया। बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय को टीएमसी जिलाध्यक्ष बनाया गया है। आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक को बनाया गया है। वी. शिवदासन दासू प्रदेश सचिव के साथ आसनसोल नगरनिगम संयोजक, दुर्गापुर नगरनिगम चेयरमैन मृगेन्द्रनाथ पाल को दुर्गापुर नगरनिगम का संयोजक बनाया गया है। वहीं कौशिक मंडल को युवा टीएमसी जिलाध्यक्ष, मिनती हाजरा को महिला टीएमसी जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रूपेश यादव को रानीगंज town ब्लाक का अध्यक्ष बनाया गया है।






