ASANSOL

खेला दिवस पर TMYC दक्षिण ब्लाक द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण ब्लॉक टीएमवाईसी के तरफ से मोहिशिला 1 नंबर कॉलोनी वार्ड  संख्या 85 सोनाली शिबिर फुटबॉल मैदान में खेला दिवस के उपलक्ष्य में  फुटबॉल टूर्नामेंट का अयोजोन किया गिया। पहला खेला पांडेबेश्वर और मोहिशिला कॉलोनी के बीच था । जिसमें मोहिशिला कॉलोनी ने 2-1 से जीत दर्ज की। युवा टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष अमित सेन ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर आसनसोल दक्षिण बिधानसभा क्षेत्र में सभी वार्ड में टूर्नामेंट किया । इस मौके पर  बबीता दास, बाप्पा रॉय, प्रह्लाद पॉल, आशीष दे, सुबल बाउरी, मदन दास आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *