ASANSOL

अभिजीत घटक के INTTUC जिलाध्यक्ष बनने की खुशी में जुलूस

बंगाल मिरर, आसनसोल :  तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पश्चिम बर्दवान सहित राज्य के विभिन्न जिलों मे टीएमसी के संगठन में बड़े परिवर्तन किएगए हैं। इसी क्रम में पश्चिम बर्दवान जिले के युवा नेता अभिजित घटक को इस जिले में श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अभिजित घटक को इस नयी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों खुशी की लहर दौड़ गई है।

मंगलवार को आसनसोल बस स्टैंड मे आईएनटीटीयूसी के श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व मेंआईएनटीटीयूसी समर्थको ने अभिजित घटक के जिलाध्यक्ष बनने पर उनको बधाई दी। समर्थकों ने पटाखे फोड़े एक दुसरे को मिठाई खिलाई और आशा जताई कि अभिजित घटक के आईएनटीटीयूसी के जिलाअध्यक्ष बनने पर अब उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा । इस मौके पर राजु अहलूवालिया ने कहा कि अभिजित घटक एक जुझारु युवा नेता हैं जो हमेशा श्रमिकों के साथ खड़े रहते है। उनके आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष बनने से अब श्रमिकों को अपने अधिकारों से वंचित नहीं होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *