ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

श्याम मेटालिक ने दिया एंबुलेंस, विधायक ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी,  जामुड़िया:जामुड़िया के अखलपुर स्तिथ विधायक कार्यालय में श्याम मेटालिक (Shyam Metalics) द्वारा दिए गए एम्बुलेंस का उद्घाटन जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह द्वारा झंडा दिखाकर किया गया.इस दौरान विधायक हरेराम सिंह ने कहा की जामुड़िया के श्याम मेटालिक से निवेदन किया था कि सीएसआर योजना से जामुड़िया के लोगो को परिसेवा प्रदान करने के लिए एक एम्बुलेंस प्रदान किया जाये.वही इस बात पर अमल करते हुए मंगलवार को एम्बुलेंस दिया गया जिसका विधवत उद्घाटन किया गया

.उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस अखलपूर स्तिथ विधायक कार्यालय से परिचालित होगा जिससे बीमार लोगो को अस्पताल ले जाया जायेगा.विधायक ने कहा कि इससे पहले जामुड़िया में आम जनता के लिए एक भी एम्बुलेंस नहीं था लेकिन 2021 में मेरे विधायक बनते ही लोगो की सेवा के लिए अब तक चार एम्बुलेन्स हो गए है.उन्होंने कहा कि इसी तरह लोगो का साथ मिलता रहा तो और भी सुबिधा जनता तक पहुंचने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.इस दौरान श्याम मेटालिक के सीएसआर प्रभारी सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि जामुड़िया विधायक के कहने पर एक एम्बुलेंस जनता की सेवा के लिए दिया गया है.वही अगामी दिन भी हर तरह की सेवा के लिए तत्पर है.

कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस अधक्ष्य साधन राय,जामुड़िया बोरो के पूर्व चेयरमैन शेख शानदार,युवा तृणमूल कांग्रेस नेता मृदुल चक्रवर्ती,तृणमूल कांग्रेस नेता शेख दिलदार,सुब्रत अधिकारी,अनिमेष बनर्जी, श्याम मेटालिक के अलोक मिश्रा,पिंटू झा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *