Breaking : नगरनिगम बोर्ड का पुनर्गठन, अभिजीत, तबस्सुम, पूर्णशशि, अंजना की विदाई, 3 नये चेहरों की एंट्री
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Breaking : नगरनिगम बोर्ड का पुनर्गठन, अभिजीत, तबस्सुम, पूर्णशशि, अंजना की विदाई, 3 नये चेहरों की एंट्री .आसनसोल नगरनिगम के प्रशासकीय बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। अमरनाथ चटर्जी फिर से चेयरपर्सन बनाये गये हैं। वहीं बोर्ड सदस्यों में में बदलाव किया गया है। नगरनिगम प्रशासकीय बोर्ड से अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय एवं तबस्सुम आरा को हटा दिया गया है। उनकी जगह बीबी कालेज के प्राचार्य डा. अमिताभ बसु, समाजसेवी चंद्रशेखर कुंडू, मानस दास को शामिल किया गया है। वहीं पुराने सदस्यों मीर हासिम, श्याम सोरेन, दिव्येंदु भगत कमेटी में हैं।
वाइस चेयरमैन मानस दास और डा. अमिताभ बसु को वाइस चेयरमैन बनाया गया है। माना जा रहा है कि एक आदमी एक पद के कारण अभिजीत घटक को बदला गया है। वहीं नगरनिगम चुनाव से पहले टीएमसी जनता के बीच अच्छा संदेश देना चाहती है। इसलिए बुद्धिजीवियों को जगह दी गई है