Duare Sarkar तिथि बढ़ाई गई, चेयरपर्सन ने किया दौरा, 10 से 15 तक तीसरा चरण देखें कब कहां होगा
बंगाल मिरर, आसनसोल : Duare Sarkar तिथि बढ़ाई गई, चेयरपर्सन ने किया दौरा। आसनसोल शहर के बोर 3 इलाके में दुआरे सरकार के शिविर की शुरुआत आज से हुई। निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ने कहा कि सभी जगह सुचारू रूप से कम चल रहे हैं लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोगों की सुविधा के लिए कैंप की तिथि बढ़ा दी गई है अब दो की जगह हर बोरो में 3 दिन के camp होंगे .




चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने रेलपार के अरुणोदय स्कूल, एनसी लाहिडी स्कूल समेत विभिन्न स्थानों पर कैंप का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा ध्यान रखें कैंप की एक डेट बढाई गई है


