ASANSOL-BURNPUR

NJCS बैठक टली, SAIL WAGE REVISION का 54000 सेल कर्मियों 57 महीने से इंतजार

बंगाल मिरर, एससिंह, बर्नपुर : । । NJCS बैठक टली, SAIL WAGE REVISION का 54000 सेल कर्मियों 57 महीने से इंतजार। सेल के अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन केके सिंह के पिता का निधन तथा इंटक नेता संजीवा रेड्डी की तबीयत खराब होने के कारण 20 एवं 21 अगस्त को होने वाली एनजेसीएस की बैठक स्थगित कर दी गई है । अगली बैठक की तिथि 6 सितंबर तथा 7 सितंबर निर्धारित की गई है ।

SAIL लाभ में तो वेतन समझौता क्यों नहीं

कामगारों का कहना है कि कोविड 19 संकट में कामगार एवं उनके रिश्तेदार मरते रहे लेकिन कभी भी प्लांट में उत्पादन बंद नहीं हुआ । कर्मियों ने संकट की घड़ी में द्गने उत्साह के साथ काम कर प्लांट को शिखर पर पहुंचाया लेकिन वेज रिवीजन को लेकर प्रबंधन ने तथा नेता गंभीर नहीं है अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के स्थान पर दूसरे अधिकारी बैठक में भाग ले सकते थे । वही संजीवा रेड्डी के स्थान पर भी अल्टरनेट मेंबर भाग ले सकते थे लेकिन प्रबंधन प्रबंधन ने वेज रिवीजन को गंभीरता से नहीं लिया तिथि पर तिथि मिलती जा रही है

लेकिन रिजल्ट जीरो है विलंब का रिकॉर्ड बन गया है लगभग 57 माह विलंब होने वाला है सेल को छोड़कर बाकी उपक्रमों में वेज रिवीजन तथा पे रिवीजन हो चुका है महंगाई के कारण कठिनाई बढ़ते जा रहे हैं । 54000 कर्मचारी काम कर रहे हैं लेकिन कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है ना ही प्रबंधन को उनकी चिंता है और ना ही सरकार इसे गंभीरता से ले रहा है जबकि सेल का मुनाफा निरंतर बढ़ रहा है। कामगारों ने वेतन समझौता की मांग को लेकर 1 दिन का हड़ताल भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *