Saayoni Ghosh का 22-23 को पश्चिम बर्दवान दौरा
बंगाल मिरर, आसनसोल: Saayoni Ghosh का 22-23 को पश्चिम बर्दवान दौरा। युवा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सायोनी घोष आगामी 22 व 23 अगस्त को पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर आ रही हैं युवा अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला जिला दौरा है उनके दौरे को लेकर युवा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
देखें क्या है सायोनी का जिले में कार्यक्रम