KULTI-BARAKAR

संगठन बहुत जरूरी, चेम्बर राजनीति से परे : शिब कुमार अग्रवाल

बंगाल मिरर, संजीव यादव, आसनसोल : संगठन बहुत जरूरी है संगठन रहेगा तभी हम है संगठन के बल पर ही राजनीतिक दल सत्ता पर काबिज होते है उक्त बातें बराकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल ने बीते रात चेम्बर कार्यलय में आम सदस्यों को सबोधित करते हए कहे उन्होंने कहा की हम बराबर कहते आरहे है कि चेम्बर राजनीति से परे है लेकिन जिनकी सरकार है हम उनके साथ है किसी भी पार्टी को हराना और बिजय बनाना जनता करती है


उन्होंने कहा कि सरकार की गाइड लाइन को मानते हुए सभी दुकानदारों को एग्रीकल्चर मार्कटिग का लाइसेंस लेना होगा उन्होंने एग्रीकल्चर विभाग से दी गई सूचि को सदस्यों के बीच रखा ऊक्त सूचि के अनुसार खाने पीने के कुछ समनो में जीरो प्रतिसत टेक्स है और कुछ समनो में टेक्स नही रहने पर भी लाइसेंस सभी दुकानदारों को लेना होगा उन्होंने कहा ट्रेड लाइसेस का केम्प नगरनिगम के द्वरा लगाया गया था और एग्रीकल्चर लाइसेंस का भी केम्प चेम्बर कार्यलय में लगया जायगा दोनों कार्य सरकार के दिशा निर्देश से किया जारहा है ऊक्त कार्य मे चेम्बर सहयोग करती है

इस अवसर पर चेम्बर की और से नए सदस्य गुप्ता ट्रेडर्स के मालिक मनोज गुप्ता तथा अन्य एक को प्रमाण पत्र दिया गया । कार्यक्रम का संचालन सचिव किशन दुधानी ,उपाध्यक्ष बालमुकुंद अग्रवाल ,नितिन सुहाशरीया ,रामेश्वर भगत ,सीताराम बर्णवाल,सुनील सुसील अग्रवाल,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *