KULTI-BARAKAR

नियामतपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने टीएमसी जिला चेयरमैन को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- नियामतपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से तृणमूल काँग्रेस जिले के नए चेयरमैन उज्जल चटर्जी को चैंबर के  सचिव गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने उनके निवास स्थान में जाकर फूल माला पुष्पगुच्छ एवं मिठाई  भेंट कर उनको सम्मानित किया एवं बधाई दिया। इस अवसर पर  उज्जल चटर्जी ने कहा कि चैंबर के लोग हमेशा से मुझसे सम्पर्क बना कर रखा है, उनके द्वारा सम्मानित होने से मुझे बहुत प्रशंसा हो रही हैं।

उन्होंने चैंबर के शदाश्यों से अनुरोध किया कि ममता बनर्जी के कार्यों का एवं सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करें। नियामतपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंद्र सिंह ने कहा कि बहुत गर्व महसूस हो रहा है की हमारे विधानसभा के पूर्व विधायक उज्जल चटर्जी को जिला का चेयरमैन बनाया गया है। इस अवसर पर लाल बहादुर बर्मान, नारायण ठाकुर,  कमरू जमा खान तथा चंदस्वर चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply