शिल्पांचल में जयंती पर याद किये गये राजीव गांधी
बंगाल मिरर, संजीव यादव, आसनसोल : :शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस की ओर से विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस्माइल मोड़ स्थित प्रतिमा पर कांग्रेस द्वारा माल्यार्पण किया गया। मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रसेनजीत पुइतंडी अशोक राय, शाह आलम आदि उपस्थित थे।
वहीं सीतारामपुर, बराकर और नियामत पुर कुल्टी कॉग्रेस कार्यलय में धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर सीतारामपुर रोड स्थित कॉग्रेस कार्यलय में स्व. राजीव गांधी के तस्वीर पर फूल माला देकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला के वरिष्ठ कॉग्रेस नेता चंडी चटर्जी ने कहा कि भारत के एक मात्र युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे और उनके प्रयास से ही आज हम कम्प्यूटर, मोबाइल से दुनिया हर खबर सेकेंड में प्राप्त कर लेते है उन्होंने कहा कि उनके बताए हुए रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए इस अवसर पर कुल्टी यूथ कॉग्रेश के अध्यक्ष सुकान्तो दास ,लव बनर्जी ,तबन बनर्जी ,राजीव सिन्हा ,सहित अन्य लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
वही बराकर स्टेशन के निकट राजीव गांधी के तस्वीर पर स्थानीय कॉग्रेश नेता ,केदार प्रसाद ,मोहन गुप्ता ने फूल माला दिया ,वही दूसरी ओर बैगुनीया बस यूनियन कॉग्रेस कार्यलय में राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर ओर इंटक नेता हराधन मण्डल ,बाबू बनर्जी ,गोरा चटर्जी सहित बस कर्मियों ने श्रद्धाजली अर्पित किया ।