ASANSOL

WBTSTA ने बिधान, अभिजीत व उज्जल को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल ः WBTSTA पश्चिम बर्धमान के दूसरे गुट के शिक्षकों ने जिले के नवनियुक्त टीएमसी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। टीएमसी जिलाध्यक्ष बिधान उपाध्याय, आइएनटीटीयूसी पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष भिजीत घटक तथा टीएमसी जिला चेयरमैन उज्जल चटर्जी को शिक्षकों ने सम्मानित किया। 

इस मौके पर शिक्षक संगठन के सुमित रॉय, दिब्येंदु साहा, राम प्रकाश भट्टाचार्य अद्वैत कोनार, जगदीश चंद्र चटर्जी, PRATIVA नाथ रॉय, रघुवीर सिंह, जगजीत सिंह, कौशिक सरकार, रूपमय मुखर्जी, दीपक माजी, अनूप दत्ता, शुभेंदु मुखर्जी, SUNIPA सरकार PAMPA चटर्जी  रेशमी घोष, श्रीकांत दास, एसएन सिंह, सुनील ठाकुर, आसनुल हक, सारथी रॉय, अरुणांगशु माजी, पथिक रॉय, रवि कुमार, सोमनाथ कुंडू, सुकांत चौधरी, आनंद मोहन नंदी, अतराय घोष, अंकित राठौर, सुमित चटर्जी, ओम प्रकाश रॉय, संतोष शॉ और कई अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *