ASANSOL

आसनसोल स्टेशन पर आरपीएफ जवानों की बहादुरी, चलती ट्रेन से गिरी महिला को बचाया

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल :  आसनसोल रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के डॉग स्कॉव्यड के दो कर्मचारी ने बहादुरी दिखाकर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी महिला यात्री को बचाया। गौरतलब है कि शनिवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर पटना बिलासपुर एक्सप्रेस आई थी दो नंबर प्लेटफार्म 8:02 मिनट पर पार्सल ऑफिस के निकट ट्रेन से उतरकर एक महिला जिनका नाम संगीता कुमारी है वह पार्सल ऑफिस के पास पेयजल लेकर गाड़ी में जाने के दौरान  ट्रेन खुल जाने के कारण चलती ट्रेन को वह पकड़ने के प्रयास में रेल लाइन के बीच पर महिला गिर गई।

आरपीएफ के जवान ड्यूटी पर तैनात थे डॉग स्कॉव्यड के दो  जवानों ने महिला को बचाया। महिला को बचानेवालों में एस के सिंह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल बीबी महतो हैं, जो अपने डॉग को लेकर ड्यूटी में कार्यरत थे जैसे ही महिला ट्रेन के भीतर घुसी तुरंत इनकी नजर पड़ी डॉग को अपने हाथों से छोड़कर अपनी जान जोखिम में डालकर तुरंत उस महिला को उस लाइन के बीचो बीच से निकाला  और महिला रही सुरक्षित पूरे मामला सीसीटीवी कैमरा पर हुई कैद है इस मामले को लेकर पूरे आसनसोल रेलवे स्टेशन में चर्चा का माहौल बन गया सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि यह 2 जवानों को रेल प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने दोनों की प्रशंसा की तथा इसे आरपीएफ के लिए गर्व बताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *