लच्छीपुर अंतर्राष्ट्रीय अपराध का अड्डा बन गया था, विदेशों से भी लाई जाती थी लड़कियां

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल: बंगाल के दूसरे सबसे बड़े रेड लाइट इलाका आसनसोल के नियामतपुर क्षेत्र का लच्छीपुर है जहां तस्करी कर या फुसलाकर लाई गई नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जाता था। यहां देश के विभिन्न राज्यों ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों से भी लड़कियां लाई जाती थी। इसका खुलासा बीते दिनों बाल अधिकार रक्षा टीम के निर्देश पर हुई छापेमारी के बाद सार्वजनिक रूप से हुआ। । यहां दलालों के माध्यम से बांग्लादेशी, नेपाल एवं भूटान से नाबालिग लड़कियों को लाकर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता था ।


यह गुप्त सूचना मिलने के बाद चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की चेयरपर्सन अनन्या चक्रवर्ती के निर्देश पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर एवं पश्चिम बर्दवान के जिला अधिकारी विभू गोयल के नेतृत्व में लच्छीपुर रेड लाइट इलाके में बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चलाया गया। इस छापामारी अभियान के दौरान रेड लाइट इलाके से पुलिस ने लगभग 46 यौनकर्मियों एवं 25 ग्राहकों को हिरासत में लिया जिसमें शामिल 20 नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड होम भेजा गया। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर ने स्वयं रेड लाइट इलाके में छापामारी की जिसमें कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे।
यहां अवैध रूप से बने 150 कमरे में देह व्यापार का धंधा खुलेआम चलता था। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर लगभग 120 से अधिक कमरों को सील किया गया। कॉम्प्लेक्स के मालिक व नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार का धंधा कराने वाला सरगना राज सिंह सोलंकी उर्फ राजू सिंह के अलावा मो. चांद को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने यौनकर्मियों की समस्या एवं दिशा को पुनः संचालित करने के लिये दुर्बार महिला समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।
उन्होंने दिशा को संचालित करने के लिये नयी कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा दिशा स्थित रेड लाइट इलाके में एक कार्यालय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर ने इस इलाके में अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार के धंधे को गंभीरता से लेकर दोषी पाये जाने वाले पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने इस घटना को लेकर सीआईडी को जांच करने का निर्देश दिया। सीआईडी ने जांच के दौरान नियामतपुर फांड़ी के एक पुलिस अधिकारी राकेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।
लच्छीपुर में कौन है बड़ा बाबू, वायरल आडियो क्लिप से आया चर्चा में, गौतम विदेश भागने की फिराक में !
लच्छीपुर में सील किये गये 150 कमरे-दुकान, निर्देशों के उल्लंघन का आरोप
Breaking : लच्छीपुर रेडलाइट में छापेमारी से हड़कंप, दर्जनों लड़कियां-महिलायें हिरासत में