ASANSOL

निगम इलाके में बढ़ेगी वैक्सीनेशन की गति, दुआरे सरकार कैंप में भी वृद्धि का फैसला

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के आयुक्त नितिन सिंघानिया के नेतृत्व में निगम मुख्यालय में सोमवार शाम एक प्रशासनिक बैठक की गई । इस बैठक में कोरोना की वैक्सीन और दुआरे सरकार परियोजना को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।  नगर निगम के आयुक्त सह एडीडीए सीईओ नितिन सिंघानिया ने कहा कि अभी तक पूरे निगम इलाके में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के 13 कैंप और बस्ती इलाकों मे सात कैंप यानि कुल 20 कैंप चल रहे हैं ।

नितिन सिंघानिया ने कहा कि गुरुवार से और 13 कैंप लगाए जाएंगे । यानी कुल 33 कैंप लगाए जाएंगे और हर कैंप मे रोजाना 300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी । यानि की रोजाना लगभग 10 हजार वैक्सीन  लोगों को दी जायेगी। इसके साथ ही दुआरे सरकार परियोजना को लेकर  12 कैंप और बढ़ाए जाएंगे । हर बोरो मे एक-एक कैंप और सात नंबर बोरो इलाके मे दो कैंप बढ़ाए जाएंगे । इन शिविरो मे आसनसोल नगर निगम के लोगों तक सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाया जायेगा। 

Leave a Reply