सेंट्रल के द्वारा सिख वेलफेयर सोसाइटी गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं नगर निगम के सहयोग से चौथा वैक्सीनेशन कैंप भी सफल : सुरजीत सिंह मक्कड़
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :मंगलवार के दिन गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप ,सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी खालसा सिख संगत गोविंद नगर एवं नगर निगम के अथाह सहयोग से संपन्न हुआ चौथा वैक्सीनेशन कैंप, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा हम लोगों ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी से आवेदन किया था उनकी वजह से आज हम लोगों का चौथा वेक्सिनेशन कैंप भी सफल हुआ हम अति आभारी हैं
उनके साथ में उन्होंने कहा है सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आने वाले दिनों में स्वास्थ्य साथी कार्ड अर्थात हेल्थ कार्ड पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से जो बन रहे हैं उनका भी कैंप संस्था की तरफ से लगवाया जाएगा ,सेंट्रल कमेटी के महासचिव तरसेम सिंह ने कहा प्रशासन हर समय हमारा मदद करता है और आगे भी करता रहेगा शासन के बहुत आभारी हैं डॉक्टर दीपक गांगुली की स्वस्थ टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है, संस्था के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा एवं प्रधान जगदीश सिंह ने अमरनाथ चटर्जी को सम्मानित किया साथ में डॉक्टर दीपक गांगुली नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को भी सम्मानित किया ,खालसा सिख संगत गोविंद नगर की तरफ से सचिव सह सेंट्रल कमेटी के उपप्रधान राम सिंह सचिव सह सेंट्रल गुरुद्वारा के सचिव सोहन सिंह, उप प्रधान रघुबीर सिंह, हरजिंदर सिंह , केशियर हरदयाल सिंह ने नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी को साल ओढ़ कर सम्मानित किया
गोविंद नगर की समस्याएं सड़क मार्ग को जल्द कार्य करवाने का आवेदन भी रखा प्रशाशक अमरनाथ ने सड़क का कार्य जल्द करवाने का आश्वासन दिया, जिला अस्पताल के सुपर निखिल चंद्र दास को भी यहां पर सेंट्रल गुरुद्वारा, सिख वेलफेयर ,खालसा सिख संगत की तरफ से सम्मानित किया गया ,आसनसोल के समाजसेवी राजन सिंह सलूजा इस कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर संस्था की तरफ से उनको भी सम्मानित किया गया, वैक्सीनेशन कार्य में तकरीबन पहली डोज की 300 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन ली,
इस कार्यकम को सफल बनाने के लिए गोविंद नगर के यूथ एट सेवा दल के युवकों ने अहम भूमिका निभाई इस कार्यक्रम में राजा सिंह निघा गुरुद्वारा के प्रधान, जमुरिया गुरुद्वारा के लखविंदर सिंह, जमुरिया गुरुद्वारा के राकेश सिंह ,श्रीपुर गुरुद्वारा के गुरनाम सिंह ,गोबिन्द नगर से अर्जुन सिंह ,सतनाम सिंह, हरजिंदर सिंह,समाजसेवी रंजीत सिंह डोल, हरजीत सिंह मक्कड़, अजित सिंह ,हरदेव सिंह,सतपाल सिंह गुरमीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता मनजीत सिंह निरशा ने कहा यह हमारा चौथा वेक्सिनेशन कैप्म है और पांचवा वैक्सीनेशन कैंप कोर्ट मोर पूजा कमेटी प्रांगण में होगा इसके साथ सिलपंचल में और भी सेवा मूलक कार्य हम लोगों के चलते रहेंगे