ASANSOLBengali NewsKULTI-BARAKAR

SAIL रामगनर कोलियरी में प्रदर्शन, 400 मजदूर भूखमरी के कगार पर

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । 24 अगस्त । सेल ग्रोथ रामनगर कोलयरी के ठेका श्रमिको ने आज सुबह महाप्रबंधक कार्यलय को घेराव प्रदर्शन करते हुए महाप्रबंधक को गोबेक का नारा देकर कार्यालय में जाने नही दिया और कार्यलय से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल कर गेट पर ताला जड़ दिया घटना के सम्बंध में ठेका मजदूरों को नेतृत्व कर रहे श्रमिक नेता दिनेश मण्डल ने बताया कि मैनेजमेंट ने पिछले कई महीनों से रामनगर कोलयरी ओर उसके अधीन अन्य खदानों को बंद कर दिया गया जबकि कई खदानों में टेंडर रहते हुए भी खदान बन्द कर दीया

उन्होंने बताया कि 400 मजदूर कार्यरत है और सभी को एक वर्षो से काम से बैठा दिया गया है मैनेजमेंट की गलत नीति के कारण हम सभी लोग भुखमरी के कागर पर है उन्होंने बताया कि खदान नो के आस पास सेल की जमीन रहते हुए भी उस से कोयला निकाशी का कार्य प्रबंधन द्वरा नही किया जाता है और नाही निजी जमीन को अधिकरण करने के लिये जमीन मालिको से वार्ता नही करते है । उन्होंने बताया कि रामनगर कोलयरी में पिछले 4 महीने से उत्पादन बन्द है और सलानपुर खदान पिछले 1 वर्षो से उत्पादन बन्द है ,उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिको का निदान नही होता है तबतक महाप्रबंधक कार्यलय के समक्ष धरना प्रदर्शन जारी रहा । प्रदर्शन में सेकड़ो मजदूर सामिल थे ।

লছিপুর আন্তর্জাতিক অপরাধের আড্ডাস্থলে পরিণত হয়ে গিয়েছিল, বিদেশ থেকেও নাবালিকাদের নিয়ে আসা হত

Leave a Reply