साधु बना शैतान, ढोंगी साधु महिला और बच्चे को लेकर फरार
बंगाल मिरर, बांकुड़ा : साधु बना शैतान, एक ढोंगी साधु एक महिला और उसके बच्चे को लेकर फरार हो गया है। यह घटना बांकुड़ा जिले के बड़जोड़ा थाना अंतर्गत कांटाबांध की है। जहां श्मशान काली मंदिर में रहने वाले एक ढोंगी साधू पर एक गृहिणी और उसके 12 वर्षीय पुत्र को लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। ढोंगी साधू के इस कारनामे के बाद से इलाके के ग्रामीणों में हलचल मची हुई है। महिला के के पिता ने थाना में अपनी बेटी और नाती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि कथित साधु के बारे में समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ढोंगी साधू का नाम कृष्ण चक्रवर्ती बताया जा रहा है। महिला के पिता ने कहा कि करीब 14 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी सोनामुखी में कराई थी। ससुराल में उसकी बेटी पर अत्याचार शुरू हो जाने के कारण जब उनके नाती की उम्र 6 माह थी, तब से उन्होंने अपनी बेटी को अपने घर में रखा था। करीब 10 माह पहले कांटाबांध श्मसान में कृष्ण चक्रवर्ती नामक एक साधू आया। यहां आते ही तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक से ग्रामीणों का ध्यानाकर्षण करने लगा। लोग किसी तरह की समस्या होने पर उसके पास जाने लगे।
हाट-बाजार करने जाने के लिए लोगों को कांटाबांध श्मसान मंदिर होकर गुजरना पड़ता है। वहां से गुजरते वक्त लोग साधू बाबा का आशीर्वाद लेने चले जाते थे। उनकी बेटी भी बाजार जाने के क्रम में वहां जाने लगी थी। बीते गुरुवार से उनकी बेटी और नाती लापता हैं। उसी दिन से वह कथित साधू बाबा भी वहां नहीं है। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि साधू ने ही उनकी बेटी और नाती का अपहरण किया है।स्थानीय विधायक आलोक मुखर्जी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। साधु का घर कहां है, कोई नहीं जानता। पुलिस से घटना की जांच की मांग की गई है।
राज्य में खुलेंगे 200 हिन्दी माध्यम स्कूल : सीएम
लच्छीपुर अंतर्राष्ट्रीय अपराध का अड्डा बन गया था, विदेशों से भी लाई जाती थी लड़कियां