इस्पात मंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे दुर्गापुर
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : केन्द्रीय इस्पात मंत्री ( Steel Minister) आरसीपी सिंह ( RCP Singh) दो दिवसीय दुर्गापुर दौरे पर पहुंचे हैं। स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के विशेष विमान से इस्पात मंत्री श्री सिंह काजी नजरूल हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से दुर्गापुर हाउस पहुंचे। जहां उन्हें सीआईएसएफ ने गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी। उसके बाद उन्होंने एलॉय स्टील प्लांट का दौरा किया। उसके बाद दुर्गापुर हाउस में वापस आये।




शुक्रवार को मंत्री आरसीपी सिंह दुर्गापुर हाउस में पौधारोपण करेंगे। उसके बाद डीएसपी द्वारा सीएसआर योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों का जायजा लेंगे। उसके दुर्गापुर स्टील प्लांट का दौरा करेंगे। दोपहर में दुर्गापुर हाउस में लौटकर भोजन करेंगे। इसके बाद डीएसपी, एएसपी तथा आईएसपी की समीक्षा करेंगे। उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करेंगे। उसके बाद ट्रेड यूनियन नेताओं से मिलेंगे। उसके बाद अधिकारी संगठन के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। शाम में अंडाल एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा पटना रवाना होंगे। गौरतलब है कि जदयू सांसद आरसीपी सिंह हाल ही में केन्द्रीय मंत्री बने हैं। इस्पात मंत्री बनने के बाद वह पहली बार आधिकारिक दौरे पर आये हैं। संभावना है कि श्रमिक संगठन इस्पात मंत्री के सामने वेतन समझौता का मुद्दा उठाये। इस पर हजारों इस्पात कर्मियों की निगाहें टिकी हुई है।