जर्जर सड़क के कारण हादसा, दो पत्रकार गंभीर रूप से घायल
बंगाल मिरर, आसनसोल: जर्जर सड़क के कारण हादसा, दो पत्रकार गंभीर रूप से घायल। शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में सर्विस रोड की जर्जर स्थिति के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं । विभिन्न राजनेता इनकी मरम्मत की मांग उठा रहे हैं लेकिन आज तक ठोस कुछ काम नहीं हो रहा।




शुक्रवार को कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी के पास जर्जर सड़क के कारण हुए हादसे में दो पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा। घायल पत्रकारों में सौमित्र और मिलन शामिल है। सूचना पाकर पश्चिम बर्दवान प्रेस क्लब के पत्रकार एवं अन्य पत्रकार बंधु भी पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ निखिल चंद्र दास से बातचीत कर दोनों के इलाज की व्यवस्था की गई है। इस हादसे के कारण दोनों पत्रकारों को अगले कई महीनों तक बिस्तर पर ही रहना पड़ेगा।