ASANSOL

कीर्तन मुकाबला विजेताओं की घोषणा समारोह के लिए आसनसोल की सिख संगत पहुंची पटना साहिब

बंगाल मिरर, रानीगंज (दलजीत सिंह ) : श्री हरिमंदर साहेब पटना की सरपरस्ती में गुरू गोविन्द सिंह सटडी सरकाल पश्चिम बंगाल द्वारा कराए गए 13 वें राग रतन कीर्तन मुकाबला के फाइनल राउंड के विजेताओं के नामों की घोषणा के लिए हो रहे समारोह में शामिल होने के लिए आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, चिनाकुङी,पारबेलिआ,बराकर,निआमतपुर,कुमारधुबी,श्रीपूर दिल्ली मिहिजाम कोलकाता से लगभग 150 की सिख संगत पटना साहेब के लिए आसनसोल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।चितरंजन स्टेशन में महीजाम की संगत ने सरदार सुरिंदर सिंघ जी की अगुवाई में संगत के लिए नाश्ता और फल की सेवा की गई। रीजनल सचिव गुरविंदर सिंह ने उन को सन्मानित भी किया।। 



 रीजनल सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि ये मुकाबला हमारी संस्था के वरिषठ सदस्य स्वर्गवासी मास्टर रजिंदर सिंह की याद में ये मुकाबला करवाया है जिसमें देश- विदेश के लगभग 350 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को 3 ग्रूपों में बांटा गया एवं सभी ग्रूपों के बच्चों को कल 29 अगस्त रविवार सवेरे 8:30 में तख्त श्री हरमिंदर साहिब पटना में जथेदार ज्ञानी रनजीत सिंघ जी गोहरे मसकीन ,अध्यक्ष सरदार अवतार सिंघ हित, महासचिव इंदरजीत सिंघ जी, उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंघ जी , पुरबी भारत के अध्यक्ष सरदार सुरज सिंघ के दवारा सम्मानित किया जाएगा।

इस समारोह का सीधा प्रसारण चड़दी कला टाईम टी•वी में किया जाएगा।इस समारोह में शामिल होने के लिए गुरू गोविन्द सिंह सटडी सरकाल पश्चिम बंगाल के सचिव जसपाल सिंघ, कीर्तन विंग के सचिव गुरदीप सिंघ,खजांची हरदीप सिंघ, एडिशनल सेक्रेटरी सोहन सिंघ, आसनसोल युनिट अध्यक्ष गुरमीत सिंघ, जसबीर सिंघ ,जसबीर कौर गुरप्रीत सिंघ ,मनप्रीत कौर पत्रकार संजय साव पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *