ASANSOL

कार्य संस्कृति सुधारने का निर्देश

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य अमरनाथ चटर्जी ने बोरो तीन कार्यालय का दायित्व मिलने पर शनिवार को बोरो तीन कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने बोरो कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिया कि नागरिक सुविधाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वह लोग कार्य संस्कृति को सुधारे। ताकि कार्यालय में आनेवाले किसी नागरिक को परेशानी न हो। किसी तरह की लापरवाही या नागरिकों को परेशान करने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। गौरतलब है कि पूर्व में बोरो तीन कार्यालय की कार्य संस्कृति को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इसे लेकर कई बार तत्कालीन मेयर जितेन्द्र तिवारी के पास शिकायत भी जा चुकी है। लेकिन प्रशासक सदस्य अमरनाथ चटर्जी ने सख्त हिदायत दी है कि बोरो कार्यालय में किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

कर्मियों से जवाब तलब करते प्रशासक बोर्ड सदस्य अमरनाथ चटर्जी फोटो राहुल तिवारी

Leave a Reply