Asansol आरके डंगाल में क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी
बंगाल मिरर, रेलपार : आसनसोल नार्थ थानान्तर्गत रेलपार के राम किशुन डंगाल में क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।




प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह आरके डंगाल से होकर गुजरनेवाले नाले के पास एक शव पाया गया। शव कई दिनों का पुराना और सड़ा-गला था। जिसके कारण मृतक की पहचान भी नहीं हो पा रही है। वहीं सवाल यह उठ रहा है कि शव यहां आया कैसे ? फिलहाल घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चायें कर रहे हैं।