IAS विभु गोयल को PBFTI ने दी विदाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान फ़ेडरेशन ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ की तरफ़ से निवर्तमान ज़िला शासक विभु गोयल, IAS को विदाई दी गयी । गौरतलब है कि विभु गोयल को केईआईआईपी का प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं पश्चिम बर्दवान के जिला शासक एस अरुण प्रसाद बनाये गये। इस अवसर रक PBFTI के महासचिव जगदीश बागडी , हरि नारायण अग्रवाल, अनिल जालान , विनोद गुप्ता, शांतनु बनर्जी आदि उपस्थित थे।