ASANSOL

शिल्पांचल में जगह-जगह का पीएम का पुतला फूंका, टायर जलाकर विरोध

बंगाल मिरर, आसनसोल :  नारदा कांड में ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम, मंत्री सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा  तथा पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था। शोभन को छोड़कर तीनों टीएमसी नेता हैं। इसके विरोध में राज्य भर में टीएमसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध जता रहे हैं। आसनसोल के आश्रम मोड़ पर नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी और टीएमसी नेता रबिउल इस्लाम के नेतृत्व में पीएम का पुतला फूंका गया।

हट्टन रोड  में टीएमसी नेता सैय्यद राशिद, शिक्षक नेता मुकेश झा,  मो. आरिफ, मनोज रजक, इजाज अहमद, माधव दास, मो. चांद, तौसीफ, आरफी, मन्नू आदि ने विरोध जताया तथा पुतला दहन किया। वहीं बीएनआर के पास अल्संख्यक मोर्चा द्वारा सैय्यद अफरोज के नेतृत्व में विरोध किया गया। 

 राहालेन टीएमसी कार्यालय के समक्ष शाहिद परवेज, पिन्टू कर्मकार के नेतृत्व में पीएम का पुतला जलाया गया। वहीं रानीगंज विधानसभा के पंजाबी मोड़ मे तृणमूल कांग्रेस नेता सदन कुमार सिंह और दीपू झा के नेतृत्व में जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के उपस्थिति मे एक  प्रदर्शन किया गया । जहाँ तृणमूल नेताओ ने टायर जलाकर और नारा लगाकर विरोध किया

इस दौरान हरेराम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे मिली करारी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल मे आने की हिम्मत नही करेंगे । यही वजह है कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल करके तृणमूल के प्रमुख नेताओं की झुठे मामलों मे गिरफ्तारी की जा रही है । उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इसके खिलाफ कोलकाता मे धरना दे रही है और रानीगंज मे भी इसका विरोध हमारे तृणमूल नेता सदन कुमार सिंह और दीपू झा द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने ने सीबीआई की कार्यवाही की कडे शब्दो मे निंदा की । उन्होंने दावा किया कि भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन प्रदेश की जनता तृणमूल के साथ है और अगर सीबीआई और केंद्र सरकार इस तरह की कार्यवाही बंद नहीं करेंगी तो हम सभी तृणमूल नेता अपनी गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है |

Leave a Reply