DURGAPUR

नकली सोना बेचने का आरोप, महिला को पुलिस ने दबोचा

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : शिल्पांचल में भी इन दिनों विभिन्न ठगों की सक्रियता देखने को मिल रही है, लेकिन पुलिस की तत्परता से उनके मंसूबों पर पानी फिर रहा है। दुर्गापुर में पुलिस ने  नकली सोना बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है । घटना दुर्गापुर के मामरा बाजार की है ।

 स्थानीयों व्यापारियों ने बताया कि रविवार सुबह दुर्गापुर मामरा बाजार में एक महिला आभूषण की दुकान पर सोना व अन्य सामान बेचने आई थी । तभी दुकानदार को शक हुआ । उसने न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस को सूचना दी । तुरंत न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ के बाद पुलिस महिला को गिरफ्तार कर ले गई । इस घटना से दुर्गापुर के मामरा ने बाजार में खासी हलचल मच गई । हालांकि हिरासत में ली गई महिला के नाम का पता नहीं चल पाया है । दुकानदार की सजगता से महिला का ठगी का साजिश नाकाम हो गया। 

Darjeeling Toy Train : फिर पटरियों पर दौड़ रही, डेढ़ साल बाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *