ASANSOL

KNU में 2 रूपये में शुद्ध पानी, मंत्री ने किया वाटर एटीएम का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल ः विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की पुण्यतिथि पर काजी नजरूल विश्वविद्यालय ( Kazi Nazrul University)  में रविवार शाम को वाटर एटीएम (Water ATM) का उद्घाटन राज्य के श्रम व विधि न्याय मंत्री मलय घटक (Moloy Ghatak) ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि वाटर एटीएम मशीन से विश्वविद्यालय  में आने वाले विद्यार्थियों तथा लोगों को सुविधा मिलेगी। दो रुपये के सिक्का मशीन में डालने से एक लीटर शुद्ध पेयजल मिलेगा। बाजार में एक लीटर शुद्ध पेयजल 15 से 25 रुपये में मिलता है।उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग के सहयोग से  वाटर एटीएम स्थापित कियाउन्होंने कहा कि आसनसोल में पहले भी विभिन्न जगह पर वाटर एटीएम मशीन लगाया गया है। इस दौरान कुलपति डा. साधन चक्रवर्ती समेत अन्य मौजूद थे। 

चैंबर ने मंत्री मलय घटक को किया सम्मानित, विकास को लेकर दी महत्वपूर्ण जानकारियां 


पश्चिम बंगाल में उद्योगों के प्रति सरकार का सकारात्मक रुख, अगले महीने से होने जा रहे अहम बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *