धर्म-अध्यात्म

13 वें राग रतन कीर्तन मुकाबला के विजेताओं को तख्त श्री हरमिंदर जी पटना साहेब में किया गया सम्मानित

बंगाल मिरर, पटना : रविवार को तख्त श्री हरमिंदर साहिब पटना में जत्थेदार भाई रंजीत सिंघ गौहर प्रधान स• अवतार सिंघ हित एवं अन्य कमेटी मेंबरों की उपस्थिति में कीर्तन मुकाबला के फाइनल राउंड के विजेताओं को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि इस मुकाबले में 3 ग्रूप के देश-विदेश के 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें 22 प्रतिभागी फाइनल मे पहुंचे । 5 से 10 के ग्रूप में प्रथम स्थान हर्षप्रीत कौर च॔डीगढ़ द्वितिय स्थान दिपिंदरपाल सिंघ दिल्ली तृतीय स्थान हरआसीस सिंघ दिल्ली ने प्राप्त किया। रवलीन कौर लुधियाना, जपलीन कौर अमृतसर,अरमीत सिंघ राजस्थान, जसकीरत सिंघ जलालाबाद को सांत्वना पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। 11से 15 साल के ग्रूप में प्रथम स्थान बख्शीश कौर अमृतसर द्वितिय सथान गुरपारस सिंघ मोहाली , तृतीय स्थान उपासना श्री मुक्तसर साहिब ने प्राप्त किया। अरसकीरत सिंघ रानीगंज, असमीत कौर मिहिजाम, समर्थदीप कौर बरेली अभीजीत कौर लुधियाना, अंतरजोत कौर परबिलया को सांत्वना पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। 


16 से 25 के ग्रूप में प्रथम स्थान हरलीन कौर आसनसोल द्वितिय स्थान जसविंदर कौर हावड़ा तॄतीय स्थान सिमरनजीत कौर अमृतसर ने प्राप्त किया। अंजलि च॔डीगढ़,कोमलप्रीत कौर अमृतसर, अर्चना अमृतसर मनमीत सिंघ रानीगंज को सांत्वना पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।  तख्त श्री हरमिंदर साहिब पटना साहेब केजथेदार ज्ञानी रंजीत सिंघ जी गौहरे मसकीन ,अध्यक्ष सरदार अवतार सिंघ हित, महासचिव सरदार इंदरजीत सिंघ जी,उपाध्यक्ष सरदार जगजोत सिंघ, सरदार लखविंदर सिंघ जी ,सचिव सरदार हरब॔श सिंघ पूर्वी भारत के अध्यक्ष सरदार सूरज सिंघ जी ।
 मीडिया प्रभारी सरदार सुदीप सिंघ एवं शिरोमणि प्रबंधक कमेटी अमृतसर के पूर्व अध्यक्ष सरदार गोबींद सिंघ लोंगवाल जी को गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सरकल पश्चिम बंगाल की टीम के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट दे कर के सम्मानित किया गया। 


गुरू गोविन्द सिंह स्टडी सरकल पश्चिम बंगाल के प्रधान गुरदीप सिंघ पूरबा, रीजनल सचिव गुरविंदर सिंघ, राज्य सचिव जसपाल सिंघ,खजांची हरदीप सिंघ, ऐडिसनल सचिव सोहन सिंघ ,कीर्तन विंग के सचिव गुरदीप सिंघ,ऐडिसनल सचिव जसबीर सिंघ, ऐडिसनल सांगठनिक सचिव गुरदीप सिंघ, आसनसोल युनिट अध्यक्ष गुरमीत सिंघ, मिहिजाम गुरद्वारा प्रधान सुरिंदर सिंघ, स्त्री विंग प्रधान दलजीत कौर, सचिव जसबीर कौर को जत्थेदार भाई रंजीत सिंघ जी गौहर ,प्रधान स• अवतार सिंघ हित एवं अन्य कमेटी मेंबरों के द्वारा गुरू घर की अनमोल भेंट सिरऊपा दे कर सम्मानित किया गया।
गुरू गोविन्द सिंह सटडी सरकल पश्चिम बंगाल के रीजनल सचिव गुरविंदर सिंघ ने  तख्त श्री हरमिंदर साहिब पटना साहेब के जथेदार सिंघ साहेब जी का और समुहकमेटी को सहयोग करने के लिए ,बच्चों को,सरकल के मैंबर साहेबान को सनमानित करने के लिए बहुत धनयवाद किया ।

Leave a Reply