West Bengal

IPS मनोज मालवीय बने कार्यवाहक डीजीपी

बंगाल मिरर, कोलकाता : वरिष्ठ आईपीएस मनोज मालवीय (IPS Manoj Malviya) ने राज्य पुलिस के कार्यवाहक महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला। केंद्र द्वारा मंगलवार तक राज्य को तीन संभावित डीजी की सूची नहीं भेजे जाने के बाद यह फैसला लिया गया। राज्य सरकार के गृह विभाग के एक बयान के अनुसार, राज्य पुलिस के डीजी (संगठन) और राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज मालवीय अब राज्य पुलिस के डीजी होंगे। यह फैसला राज्यपाल के निर्देश पर लिया गया है.

IPS Manoj Malviya
IPS Manoj Malviya


मनोज 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह  राज्य पुलिस के महानिदेशक (संगठन) के प्रभारी थे। इसके अलावा मनोज आज से राज्य पुलिस के डीजी भी होंगे।
मनोज के नाम की सिफारिश नबान्न ने दिल्ली से की थी। लेकिन केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से मंगलवार तक कोई जवाब नहीं मिला। राज्य डीजी नियुक्ति की प्रथा के अनुसार अनुभव के आधार पर आईपीएस अधिकारियों के नामों की सूची केंद्र को भेजता है। केंद्र  सूची की जांच के बाद उसमें से तीन नामों का चयन कर राज्य को सूचित करती है. केंद्र द्वारा भेजी गई सूची में से एक व्यक्ति का चयन कर राज्य पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक डेढ़ महीने पहले संभावित डीजी की सूची राज्य को भेजी गई थी लेकिन केंद्र ने तीन संभावित डीजी का चयन कर राज्य को इसकी जानकारी नहीं दी.
बीरेंद्र मंगलवार को राज्य पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए। मनोज ने बीरेंद्र से जिम्मेदारी समझी। नवान्ना के एक सूत्र के मुताबिक, मनोज को कार्यकारी डीजी बनाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति जता दी है. निर्णय उनकी सहमति पर आधारित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *