RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj : ग्रामीणों के साथ इसीएल अधिकारी एवं सीआईएसएफ का टकराव, वाहनों में तोड़फोड़ का आरोप

बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज Raniganj के जेके नगर इलाके में तनाव   ईसीएल अधिकारियों के वाहनों में तोड़फोड़ काआरोप लगा है. आरोप है कि स्थानीय लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कई स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंची। रानीगंज में जेके नगर कोलियरी के बेलियाबथन गांव के सामने कल सड़क धंस गई थी. स्थानीय लोग आज सुबह से धरना प्रदर्शन में शामिल हो रहे थे।

स्थानीय लोगों ने कोलियरी बंद कर  विरोध शुरू कर दिया। उसके बाद ईसीएल अधिकारियों को खबर मिली और वह कोलियरी पहुंचे। ग्रामीणों से विवाद बढ़ गया। ईसीएल अधिकारियों ने कोलियरी बंद करने की धमकी दी। इसीएल अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान किए बिना कोलियरी से वापस जाने लगे उस समय, ईसीएल अधिकारियों के वाहनों को रोक दिया गया और स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सीआईएसएफ जवान सूचना पाकर मौके पर गए। ग्रामीणों ने ईसीएल अधिकारियों के वाहनों को लाठी, ईंट-पत्थर व ड्रम से रोकने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव से  इलाका रणक्षेत्र बन गया।

किसी तरह से ईसीएल अधिकारी वहां से बचकर निकले।  वहीं, ग्रामीणों ने शिकायत की, ”2019 से बेलियाबथान गांव सहित आसपास के गांवों के लोगों को ईसीएल अधिकारियों द्वारा कोयला खनन किये जाने के कारण ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ईसीएल अधिकारियों को कई बार पत्र भेजे जा चुके हैं.” अगर वे समस्या के बारे में बात करते है. तो अधिकारी बातों  को सुनना नहीं चाहते हैं। ईसीएल सुरक्षा कर्मी एवं सीआईएसएफ बल धक्का-मुक्की कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *