दो रिटायर्ड वरिष्ठ आईपीएस नियुक्त किये गये ओएसडी
बंगाल मिरर, कोलकाता : राज्य पुलिस ( West Bengal Poilce) के महानिदेशक पद से सेवानिवृत हुए वरिष्ठ आईपीएस वीरेन्द्र एवं होमगार्ड के डीजी पद से सेवानिवृत हुए वरिष्ठ आईपीएस मृत्युंजय कुमार सिंह को राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण पदों पर पुन: नियुक्त कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव बीएस गोपालिका द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पूर्व डीजी वीरेन्द्र को वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड का ओएसडी सह पदेन चेयरमैन नियुक्त किया गया।
वहीं मृत्युंजय कुमार सिंह को होमगार्ड का ओएसडी सह पदेन महानिदेशक सह कमांडेंट नियुक्त किया गया है। वहीं यह दोनों नियुक्तियां एक सितंबर 2021 से अगले दो वर्षों के लिए प्रभावी है। गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया था कि रिटायर्ड कर्मियों को एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। वहीं दोनों रिटायर्ड आईपीएस को फिर से नियुक्त किये जाने पर नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।