ASANSOL

ANDAL में पेट्रोल पंप में लूटपाट, CCTV में कैद हुई वारदात

बंगाल मिरर, एस सिंह (क्राइम रिपोर्टर), अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत धूपचूड़िया इलाके में पेट्रोल पंप में बुधवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर लूटपाट की । आरोप है कि अपराधियों ने पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटा और करीब ₹100000 लेकर फरार हो गए।

सूचना पाते ही अंडाल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । घायलों को बिधाननगर अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक जांच के बाद दो कर्मियों को छोड़ दिया गया, एक कर्मचारी की हालत गंभीर होने के कारण उसे भर्ती कर लिया गया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए इस घटना से लोगों में दहशत के साथ आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों की मांग की पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करें।

Leave a Reply