रानीगंज में नेत्रदान पखवाड़ा के तहत अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा सीट एंड ड्रॉ
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : रानीगंज में नेत्रदान पखवाड़ा के तहत अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा ने बच्चों के बीच सीट एंड ड्रॉ कंपटीशन रेलवे मैदान में आयोजित किया जिसका टॉपिक था नेत्रदान । सबसे पहले उन बच्चों में नेत्रदान की जागरूकता फैलाई गई और साथ ही साथ उनके अभिभावकों को नेत्रदान करने की प्रेरणा दी गई .प्राइज डिसटीब्यूशन फर्स्ट सेकंड थर्ड के लिए रखा गया और सभी बच्चों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सह सचिव स्वाति बजाज ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की हमारी संस्था प्रत्येक राज्यों में सक्रिय है रानीगंज शाखा की महिलाओं ने वैश्विक महामारी के दौर में भी लगातार लोगों की मदद के लिए जो कार्य किया है वह अभूतपूर्व रहेगा घर घर से भोजन तैयारी करके लोगों को निशुल्क पहुंचाना, घर-घर ऑक्सीजन पहुंचाना, दवाइयां प्रदान करना जैसे कई सेवा के कार्य लगातार किए गए हैं। *राष्ट्रीय सह संपादक बिंदु भगत , सुमन शर्मा , रीना खेतान , मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह एवं रेलवे अधिकारी अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने कहा कि संस्था की महिलाएं समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है सामाजिक कामों में काफी आगे हैं। इसी तरह हम लोग समाज सेवा में योगदान देते रहेंगे।