ASANSOL

Asansol GT ROAD पर आज रात से कल सुबह तक बंद रहेगा आवागमन, पढ़ें क्यों और कहां

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol GT ROAD पर आज रात से तक कल सुबह बंद रहेगा आसनसोल के जीटी रोड पर कुमारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के कारण जीटी रोड पर आवागमन बंद कर दिया जायेगा । यह कल सुबह तक जारी रहेगा । इसे लेकर रेलवे क्रासिंग पर माइकिंग की जा रही है। इसके पहले भी इस तरह का ब्लाक किया गया था। इसलिए जो लोग भी नियामतपुर की ओर जाने आनेवाले हैं या उधर से आनेवाले हैं, वह आज रात 9 बजे से कल सुबह 8 बजे तक कुमारपुर रेलवे क्रासिंग की ओर जाने से बचें।

गौरतलब है कि हाल ही में आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने बताया था कि ब्रिज एंड रूफ के सीएमडी श्री राणा से उनकी बात हुई है। वह नये आये हैं। अगर कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है ।तो अप्रैल 2022 तक ब्रिज चालू हो जायेगा। कोरोना संकट के कारण प्रोजेक्ट में 18 महीने देर हुआ। इसका खर्च भी बढ़ गया है। रेल और सेल खर्च को 50-50 वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *