SAIL कर्मियों के लिए आई अच्छी खबर
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : 58 महीनों से वेतन समझौते ( SAIL WAGE REVISION) का इंतजार कर रहे (SAIL) इस्पात कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। सेल ने लीव इनकैशमेंट ( Encashment) फिर से चालू कर दिया है। सेल के कार्यकारी निदेशक ( कार्मिक व प्रशासन) केके सिंह ने शनिवार को यह निर्देश जारी किया है। जिससे हजारों सेल कर्मियों में खुशी है। सेल ने कुछ समय से लीन इनकैशमेंट बंद रखा था।
लीव इनकैंशमेंट चालू होने से कर्मी अब एक वित्तीय वर्ष में 30 ईएल के बदले प्रत्येक दिन के बेसिक एवं डीए के आधार पर राशि पा सकेंगे। जिन कर्मियों के पास भी ईएल 170 से अधिक है। वह इसमें से 30 ईएल के बदले राशि ले सकेंगे।
इंटक नेता हरजीत सिंह के हवाले से गुरदीप सिंह उर्फ सन्नी ने कहा कि लीव इनकैशमेंट चालू होना अच्छी बात है। इससे कर्मियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जल्द वेतन समझौता कराने के लिए वरिष्ठ नेता लगातार प्रयासरत हैं.