सांकतोड़िया पुलिस ने कोयला लदा दो पिकअप वैन जब्त किया
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । कुल्टी थाना अंतर्गत सकतोड़िया फाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर दो पिकअप वैन कोयला लदा हुआ पकड़ा । सोमवार की देर रात सूचना मिली सकतोड़िया फाड़ी पुलिस को की शीतलपुर 4 नंबर नदी किनारे बोरा में पोड़ा कोयला लदा दो पिकअप वेन पुरुलिया लेजाने केलिए खड़ी है पुलिस ने छापा मार कर पिक्फ वेन समेत कोयला पकड़ा ड्राइवर मौका से फरार था इस छापा मारी को लेकर भाजपा नेता तथा पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्य ने पुलिस पर ही हमला करते कहा कि पुलिस की मिली भगत से कोयला चलाया जा रहा है पुलिस ने महज दिखावा के लिए रेड किया है।