ASANSOLBusiness

Berger Paint का कारखाना लगेगा पानागढ़ में, न्यू जयपुर मार्बल हाउस में कंपनी के एमडी सह सीईओ का भव्य स्वागत

बंगाल मिरर, आसनसोल : पानागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया ( Panagarh Industrial Area )  में बर्जर पेंट ( Berger Paint ) द्वारा  कारखाना लगाया जायेगा। यहां हजारों को लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके लिए बर्जर पेंट के एमडी सह सीईओ अभिजीत राय ने पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया। वहीं इसी क्रम में वह आसनसोल में न्यू जयपुर मार्बल हाउस में बर्जर डीलरशिप के दस वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

न्यू जयपुर मार्बल हाउस के प्रमुख मुकेश तोदी एवं माधुरी तोदी ने अभिजीत राय का पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में भव्य स्वागत किया। अभिजीत राय ने न्यू जयपुर मार्बल के सभी कर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्टेट हेड देवाशीष बनर्जी, गौरव लोसलका आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिनों पहले ही पानागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में 400 करोड़ की लागत से बनने वाले कारखाने का शिलान्यास किया था। उस समय उद्योग विकास विभाग की ओर से बताया गया था कि बर्जर पेंट भी यहां कारखाना लगाने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक निवेश एक सौ करोड़ का है। उसी के मद्देनजर कंपनी के एमडी सह सीईओ दौरे पर आये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *