Barakar Murder : पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपियों को लिया हिरासत में, परिजनों ड्रग्स माफिया पर की कार्रवाई की मांग
बंगाल मिरर, संजीव यादव/ एस सिंह, बराकर 11 सितम्बर : Barakar Murder बराकर आर डंगाल वार्ड नम्बर 67 के हाजी नवीनगर निवासी शब्बीर खान के 27 वर्सिय पुत्र शाहबाज खान उर्फ हेडक की हत्या के मामले में मृतक के पिता द्वारा प्राथमिकी में लिखा है कि बराकर निमाकलाली निवासी बंटी मजूमदार और बराकर झनकपुरा का राकेश शर्मा घर से बुला कर शहबाज को ले गया । मुकेश शर्मा के निर्देश पर बंटी ने गोली मार दी जिस से उसकी मौत होगई । इस घटना के बाद कुल्टी इंस्पेक्टर प्रभारी असीम मजूमदार ने घटना के 12 घण्टे के अंदर ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया । इसके अलावा अनीस ,को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स के लिए बंटी औ राकेश शर्मा ने घर से बुलाकर वार्ड नंबर 69 अंतर्गत बराकर पेट्रोल पंप के पीछे गोप पाड़ा में एक मकान बन रहे मकान में ड्रग्स लेने के लिए इक्ठा हुए घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि बंटी ने सर पर गोली मारा जबकि हमलोग ड्रग्स लेने की तैयारी कर रहे थे गोली लगने के बाद तत्काल टेम्पो पर लाद कर बराकर हनुमान चढाई के एक निजी अस्पताल में ले गये जहाँ चिकित्सको ने सर पट्टी बांधा ओर आसनसोल जिला अस्पताल लेजाने के लिए सलाह दीया एम्बुलेंस पर लाद कर आसनसोल जा रहे थे आसनसोल पहुच कर चिकित्सको ने इलाज के दौरान मृत घोषित करदिया ।
ऊक्त घटना के बाद पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले के कई घरों में दबिश दीया और ड्रग्श लेने वालों कई लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया ।आज मृतक के परिवार वालो ने बराकर फाड़ी पहुंच कर ड्रग्स माफिया को गिरफ़्तार करने की मांग करते हुए परिवार वालो ने मुआवजा की मांग की । मालूम हो कि मिर्तक एक 4 माह की बेटी है और माँ बाप के अलावै दो छोटे भाई है । आसनसोल से पोस्टमार्टम कर लास निवास स्थान पहुचने पर भारी कोहराम मच गया पत्नी माता पिता और भाई का रो रो कर बुरा हाल था ।
घटना Barakar Murder के बाद पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती जगह जगह के साथ घटना स्थल पर भी तैनात था घटना स्थल पर किसी अन्य व्यक्ति के जाने पर पाबंदी थी बीते रात घटना के बाद ही डीसीपी अभिषेक मोदी और एसीपी कुल्टी प्रतिक राय के आलावे कुल्टी प्रभारी, चौरंगी, नियामतपुर के अलावै जिले के कई पुलिस अधिकारी बराकर फाड़ी में ओर घटना स्थल पर देखे गए इसके अलावा स्पेशल ब्रांच के कई अधिकारी मौजूद थे ।
Breaking : Asansol मुथूट फिनकॉर्प में लूट, 12 किलो सोना, 10 लाख नकद लेकर लुटेरे फरार