ASANSOLASANSOL-BURNPUR

BC College में बढ़ेंगी सुविधायें, मंत्री ने की बैठक

बंगाल मिरर, आसनसोल : शनिवार को बीसी कॉलेज ( BC College) में गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने की. अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. फाल्गुनी मुखर्जी के साथ कॉलेज के अध्यपक उपस्थित थे. बैठक के बाद डॉ. फाल्गुनी मुखर्जी ने बताया की बैठक में निर्णय लिया गया है कि नवम्बर महीने में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, साथ ही कॉलेज में सेन्ट्रल कंप्यूटर लैब, एनसीसी कार्यालय, छात्राओं के लिए प्ले ग्राउंड, साइबर कैफे आदि का निर्माण किया जायेगा. बैठक के दौरान छात्र-छात्राओं की सुव्यवस्थित शिक्षण प्रणाली और कॉलेज के विकास को लेकर चर्चा हुई.

One thought on “BC College में बढ़ेंगी सुविधायें, मंत्री ने की बैठक

  • Subhrangshu Ghosh

    What are the other things that would be made, regarding which discussions have been done? Have any kind of decisions been taken regarding making infrastructures like canteen and all, in order to facilitate the students?

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *