KULTI-BARAKAR

डीबूडीह चेकपोस्ट के पास कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका

बंगाल मिरर, संजीव यादव/साबिर अली बराकर :  पेट्रोल डीजल ,गैश की कीमतों में वृद्धि तथा महंगाई को लेकर रविवार को कुल्टी ब्लॉक कॉग्रेस द्वारा नेशनल हाईवे 2 के डिबुडीह चेक पोस्ट के पास सड़क जामकर धरना प्रदर्शन किया गया। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला भी फूंका गया।   इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवती ने कहा कि देश मे आज हर चीज में  मंहगाई बढ़ते जा रहा है और युवकों को रोजगार खत्म करने के नियत से सभी कल कारखाने के अलावा बैंक ,एलआईसी. पोस्ट आफिस, कोलयरी ,रेलवे सहित अन्य कई राष्ट्रीय संस्थाओ को निजी हाथों में देरहे है उन्होंने कहा कि पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत में प्रति दिन बढ़ोतरी हो रहे है । 

पीएम का पुतला फूंका

वहो दूसरी और कुल्टी ब्लॉक युवा कॉग्रेश के अध्यक्ष सुकांत दास ने कहा कि मुफ्त में राशन ओर चिकित्सा देने की जरूरत नही है उन्होंने कहा कि लोगो को रोजगार चाहिए उन्होंने कहा कि स्वास्थ कॉर्ड लोगो को दिया गया है लेकिन अस्पतालो में मान्यता नही देना चाहते है उन्होंने कहा कि बालू नही मिलने के कारण एक और जहाँ मकान नही बना पा रहे है वही दूसरी और मजदूर और राज मिस्त्री रोजगार के अभाव में भूख मरी के कागर पर है लेकिन कुछ जगहों पर चोरी छिपे प्रसाशन और सत्ता पछ के नेताओ की मिली भगत से कोयले और बालू की तस्करी जारी है उन्होंने राज्य सरकार से बालू का टेंडर निकालने की मांग की ।

इस अवसर पर कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता चण्डी चटर्जी , इंद्राणी मिश्रा, इम्तियाज खान ,जाकिर हुसैन ,हसन खान ,सिराज खान ,साबिरुदीन , बिमान ताल,   महिला मोर्चा अध्यक्ष ताप्ती बनर्जी ,सैकड़ो कार्यकर्ता महजूद थे ।सभा के बाद दिबुडीह चेक पोस्ट के निकट बीच चोराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुतला जालया गया ।

Rupnarayanpur ইউথ ক্লাব মাঠে মেগা রক্তদান শিবির, ১৩০ ইউনিট রক্ত সংগ্ৰহ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *