KULTI-BARAKAR

चिनाकुड़ी की सरदारनी रविंदर कौर गांधी बनी टाईम टीवी Quiz शो की विजेता

बंगाल मिरर, एस सिंह, कुल्टी : चिनाकुङी स्त्री सत्संग की सेवादार एवं गुरू गोविन्द सिंह सटडी सरकाल स्त्री विंग की उपाध्यक्ष सरदारनी रविंदर कौर गांधी चड़दी कल टाईम टी•वीके प्रसिद्ध कार्यक्रम “आओ बनिए गुरसिख पिआरा” के 23 वें सीजन के सातवें एपिसोड की विजेता बनी हैं।  
दिनांक 12 सितम्बर रविंवार 10 :30 को टाईम टीवी के प्रोग्राम में इसकी घोषणा की गई। 

गुरू गोविन्द सिंह सटडी सरकल पूर्वी भारत की उपाधयक्ष बीबी हरशरन कौर जी ने रविंदर कौर जी की जीत को स्त्रीयों के लिए प्रेरणादायक बताया है। रीजनल सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि रविंदर कौर जी की इस उम्र में भी सिखने की लगन ने ही उन्हे सफलता प्राप्त करवाई । 

सटेट प्रधान गुरदीप सिंघ पूरबा,सटेट सेक्रेटरी जसपाल सिंघ, आरगनाईजिंग सेक्रेटरी रविंदर सिंघ, एडिशनल सेक्रेटरी बलजीत सिंघ,सोहन सिंघ,मनमीत सिंघ, गुरदीप सिंघ आसनसोल, दिलप्रीत सिंघ स्त्री विंग की दलजीत कौर, जसबीर कौर बराकर, , मनप्रीत कौर, जसबीर कौर रानीगंज ने रविंदर कौर जी की इस उलेखनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।

Weather update : आज और कल दक्षिण बंगाल में बारिश का अलर्ट

Breaking : Asansol मुथूट फिनकॉर्प में लूट, 12 किलो सोना, 10 लाख नकद लेकर लुटेरे फरार 

Leave a Reply