Asansol लूटकांड : CID टीम जुटी जांच में
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) : Asansol लूटकांड : CID टीम जुटी जांच में। आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत निजी गोल्ड लोन कंपनी में हुए पांच करोड़ के लूट की जांच को CID टीम पहुंची। वहीं पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने खुद इसे लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य विंदुओं के आधार पर लुटेरों का पता लगाने में जुटी हुई है। सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि बाइक पर लुटेरे बैग एवं बोरा नुमा थैले में लूटे हुए गहने एवं रुपये लेकर भाग रहे हैं। इस फुटेज से पुलिस को लुटेरों के बारे में काफी महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।
गौरतलब है कि ( Asansol लूटकांड) आसनसोल दक्षिण थानांतर्गत भांगा पाचील स्थित निजी गोल्ड लोन कंपनी में 20 मिनट में पांच करोड़ से अधिक की लूट को अंजाम दिया गया। चार लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। लुटेरों ने जहां नकाब पहन रखा था, उनके हाथों में हथियार भी थे। उनलोगों ने कर्मियों को बंधक बनाकर उनके मुंह पर सेलोटेप चिपका दिया था। वहीं अपराधियों द्वारा लूटपाट की पूरी वारदात शाखा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। लुटेरों के अंदर घुसने से लेकर बाहर भागने तक की घटना सीसीटीवी में कैद है। जिसकी मदद से पुलिस लुटेरों को दबोचने का प्रयास कर रही है।
read Also Breaking : Asansol मुथूट फिनकॉर्प में लूट, 12 किलो सोना, 10 लाख नकद लेकर लुटेरे फरार
read Also Asansol में सीएमपीएफ अधिकारी के घर सीबीआई का छापा, सील किया घर