ASANSOL

लुटेरों की तलाश में झारखंड-बिहार में छापेमारी, लोकल लिंक बिट्टू की तलाश

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : आसनसोल निजी गोल्ड लोन कंपनी लूटकांड में 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से अपराधी दूर हैं। पुलिस एवंग सीआईडी की  टीम बिहार एवं झारखंड के विभिन्न हिस्सों में जगह जगह छापेमारी पिछले 24 घंटे से कर रही है। लेकिन पुलिस को लुटेरों के बारे में अहम सुराग नहीं मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस के पकड़े जाने के भय से अब गाँव की ओर रुख कर गए हैं ।  गौरतलब है कि भांगा पाचील स्थित गोल्ड लोन कंपनी शाखा से 12 किलो सोना एवंग 10 लाख लूटकर 20 मिनट में ही लूट लिये थे। वहीं लुटेरे राज्य की सीमा पार कर गए एवं गोबिंदपुर के रास्ते जसीडीह में शानिवार की रात होटल में बिताया। सोमवार को जब बंगाल पुलिस ने जसीडीह एवंग देवघर के होटल में स्थस्नीय पुलिस के साथ छापेमारी की तब तक लुटेरे उक्त होटल से उड़ गए थे 


 सूत्रों के मुताबिक संभवत: लुटेरों ने अपना सुरक्षित ठिकाना बिहार एवं झारखंड में ग्रामीण इलाके में कर लिया है क्योंकि शहरी क्षेत्र में  जल्दी पकड़े जाने का भय है। पुलिस अभी तक बर्नपुर रोड मुथूट लूटकांड के सरगना सुबोध सिंह गैंग के पटना हाजीपुर बैशाली छपरा बाढ़ मोकामा के अड्डों पर छापेमारी कर चुकी है जबकि दूर्गापुर मुथूत तथा गणपति लूटकांड में लिप्त रहे ओम प्रकाश रवानी उर्फ गुड्डू के झरिया धनबाद गिरिडीह बोकारो मुंगेर शेखपुरा एवंग औरंगाबाद के तमाम जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है


 जबकि लोकल लिंक मैन के हिसाब से पुलिस बिट्टू की तलाश कर रही है एवंग मुकेश गैंग के लिए गया जहानाबाद तक छापेमारी चल रही है इधर मुथूत के लुटेरों के बारे में कहा जा रहा है कि 2 माह पहले वो लोग आसनसोल के उषाग्राम स्तिथ एक होटल में रुककर शहर के तमाम सोना दुकानों का रेकी किये थे जबकि हट्टन रोड स्तिथ एक दुकान से सोना का लंबा सौदा कर चेक देकर उसे वापस ले लिया था पुलिस का मानना है कि उक्त होटल में आजकल बहुत से गोरख धंधे चल रहे है एवं बिहार झारखंड से अपराधी आकर वहां टिकते है पुलिस जल्द ही होटल मालिक को भी जाँच के लिए बुला सकती है लेकिन आज तक किसी भी लूट में अपराधियों को देर से पकड़े जाने पर माल नही मिला

Asansol लूटकांड : CID टीम जुटी जांच में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *